दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक्टिवा सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रांझी से गोकलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर ने एक्टिवा को टक्कर मार दी और युवक को रौंदते हुए आगे निकल गया। मृतक की पहचान रिंकू चौरसिया के रूप में हुई है, जो रांझी गांधी व्यायाम शाला के पास रहते थे।
हादसे के वक्त रिंकू चौरसिया काम से लौटकर एक्टिवा से अपने घर जा रहे थे। टक्कर के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही रांझी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रांझी अस्पताल भिजवाया, जहां आज शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद पुलिस ने आधारताल क्षेत्र में नाकाबंदी की और कुछ ही देर में पेट्रोल टैंकर को पकड़ लिया। वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में नगर निगम द्वारा लंबे समय से पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। सड़क पर एकतरफा आवागमन के कारण आए दिन जाम और हादसों की स्थिति बन रही है। लोगों ने प्रशासन से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
