दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। धनवंतरी नगर चौकी पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी करने वाले एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी बीते एक वर्ष से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।
धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी दुर्गेश मरावी ने बताया कि धोखाधड़ी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मनीष पटेल, निवासी धनवंतरी नगर, को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना संजीवनी नगर में कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से धोखाधड़ी करने का प्रकरण दर्ज है।
पुलिस के अनुसार आरक्षक रजनीश यादव को सूचना मिली थी कि फरार आरोपी मनीष पटेल अपने घर के आसपास घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
jabalpur

.jpeg)