जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप शाखा ने किया शैक्षिक सेमिनार का आयोजन


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप शाखा द्वारा नवाचार के तहत आज बुधवार को कलेक्टर सभाकक्ष में महाविद्यालयों के कैंपस एम्बेसडर्स के लिये शैक्षिक सेमिनार का आयोजन किया गया । अपर कलेक्टर मिशा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुये इस सेमिनार में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जबलपुर जिले का नाम रौशन करने वाले युवा जिज्ञासु अग्रवाल का सम्मान भी किया गया।

सेमिनार में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह तथा जिले के सभी महाविद्यालयों के निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे। सेमिनार के प्रारंभ में जिला स्वीप समन्वयक डॉ प्रमोद श्रीवास्तव ने यूपीएससी परीक्षा में चयनित जिज्ञासु अग्रवाल का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि जिज्ञासु स्वीप जबलपुर के क्रियान्वयन समिति के सदस्य रहे डॉ प्रहलाद अग्रवाल के सुपुत्र हैं।

सेमिनार में जिज्ञासु अग्रवाल ने यूपीएससी की कठिन प्रतिस्पर्धी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के टिप्स साझा किये। अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने भी यूपीएससी और एमपी पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में विषय का चयन और समय प्रबंधन को सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से निश्चित दूरी बनाए रखने की सलाह भी दी।

जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप शाखा के यूथ को-आर्डिनेटर डॉ अरुण शुक्ला ने सेमिनार में बताया कि स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन केंद्र में रोजगार संबंधी सूचनाओं और मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर हनुमान जयंती पर एमएलबी स्कूल में आयोजित किये गये कार्यक्रम में शामिल सहयोगियों का भी अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। सेमिनार में स्वीप सेल के डॉ.एम.के रिछारिया, डॉ.शुभम जैन,सरोज रजक,अतुल दास,रोहिणी सिंह तथा डॉक्टर माया शुक्ला की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post