दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। गोकलपुर क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 27 वर्षीय रोशनी अहिरवार पर उसके पति भरत जाटव ने चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में रोशनी थाना रांझी पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई।
रोशनी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी ननद सोनम जाटव के साथ डॉक्टर के पास इलाज के लिए जा रही थी। इसी दौरान, उसका पति भरत जाटव अचानक पीछे से आया और बिना किसी पूर्व चेतावनी के उसे जमीन पर गिराकर गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। रोशनी के शोर मचाने पर ननद सोनम ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो भरत ने उसके साथ भी मारपीट की और फिर मौके से फरार हो गया।
घायल रोशनी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और उसे सिविल अस्पताल रांझी में इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पति भरत जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।