दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माढ़ोताल थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी स्थित एक आवास पर छापा मारकर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बाबा टोला हनुमानताल निवासी शिवा चौधरी ग्रीन सिटी स्थित एक घर में एक विदेशी महिला को बुलाकर देह व्यापार का संचालन कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए माढ़ोताल थाना पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम गठित कर बताए गए पते पर दबिश दी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से शिव चौधरी की पत्नी सुषमा चौधरी (उम्र 25 वर्ष), निवासी बाबा टोला, हनुमानताल तथा एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि घर के अंदर लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।
हालांकि कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी शिवा चौधरी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
