क्रैश हुआ गोल्ड-सिल्वर मार्केट: चांदी ₹1.10 लाख गिरकर ₹2.91 लाख, सोना ₹20 हजार टूटा

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। गोल्ड और सिल्वर मार्केट में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। मुनाफा वसूली के दबाव में MCX पर चांदी 1.10 लाख रुपए टूटकर 2.91 लाख रुपए प्रति किलो पर आ गई, जबकि सोना 20 हजार रुपए गिरकर 1.49 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। हाल के दिनों में दोनों कीमती धातुएं रिकॉर्ड ऊंचाई पर थीं, जिसके बाद निवेशकों ने भारी पैमाने पर बिकवाली की।

सराफा बाजार में भी गिरावट का असर साफ दिखाई दिया। शनिवार को चांदी 45 हजार रुपए गिरकर 3,50,000 रुपए प्रति किलो पर आ गई, जबकि शुक्रवार को इसका भाव 3,95,000 रुपए प्रति किलो था। देश के सराफा बाजार में 24 कैरेट सोना 1,60,580 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता रहा, जो एक दिन पहले के मुकाबले 8,620 रुपए सस्ता है। वहीं 22 कैरेट सोना 1,47,200 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 1,20,440 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मिला।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार गिरावट की सबसे बड़ी वजह रिकॉर्ड स्तरों के बाद की गई मुनाफावसूली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना करीब 5,600 डॉलर प्रति औंस और चांदी लगभग 121 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने के बाद निवेशकों ने लाभ निकालना शुरू किया, जिससे कीमतों पर दबाव बना। इसके अलावा ब्याज दरों को लेकर उम्मीदों में बदलाव से वास्तविक रिटर्न बढ़ने की संभावना बनी है, जिससे गैर-उपज वाली संपत्तियों जैसे सोना और चांदी को रखने की लागत बढ़ जाती है।

तकनीकी स्तरों पर भी बाजार में सुधार देखने को मिला, जिससे भाव अहम सपोर्ट लेवल से नीचे आ गए। इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर में मजबूती ने भी गिरावट को और गहरा कर दिया। डॉलर के मजबूत होने से निवेश के विकल्प के रूप में सोने और चांदी का आकर्षण कम हुआ और बिकवाली बढ़ी।

विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल अंतरराष्ट्रीय संकेतों, डॉलर की चाल और ब्याज दरों से जुड़ी खबरों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। निवेशकों को जल्दबाजी में फैसले लेने से बचने और बाजार की दिशा स्पष्ट होने का इंतजार करने की सलाह दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post