5वां टी-20: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 272 रन का विशाल लक्ष्य, ईशान किशन का पहला टी-20 शतक, सूर्या-हार्दिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 272 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। यह भारत का टी-20 इंटरनेशनल में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा, जिसमें चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली।

ओपनर ईशान किशन ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 43 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के शामिल रहे। ईशान ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर भारतीय पारी को मजबूत आधार दिया। सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 63 रन बनाए और 210 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी पारी में 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। हार्दिक पंड्या ने भी अंतिम ओवरों में आक्रामक अंदाज दिखाते हुए 17 गेंदों पर 42 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए, जबकि जैकब डफी, काइल जैमिसन और मिचेल सैंटनर को 1-1 सफलता मिली। भारतीय टीम ने अपनी पारी में कुल 23 छक्के लगाए, जिससे स्कोर 270 के पार पहुंचा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने तेज शुरुआत की है। 5 ओवर के बाद टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं। फिन एलन और रचिन रवींद्र क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को पहली सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई, जिन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर टिम साइफर्ट को कैच आउट कराया। हालांकि अपने दूसरे ओवर में अर्शदीप को महंगा साबित होना पड़ा और न्यूजीलैंड ने उनसे 23 रन बटोर लिए।

मैच रोमांचक मोड़ पर है, जहां एक ओर भारत के सामने विशाल स्कोर का भरोसा है तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड की तेज शुरुआत मुकाबले को दिलचस्प बना रही है। अब नजर इस बात पर टिकी है कि भारतीय गेंदबाज इस बड़े लक्ष्य को कैसे डिफेंड करते हैं और क्या न्यूजीलैंड ऐतिहासिक रनचेज कर पाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post