Breaking News: ईरान के 7 शहरों में धमाके, 5 की मौत, 14 घायल; इजराइल बोला- इन धमाकों में हमारी कोई भूमिका नहीं

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) तेहरान। ईरान के कम से कम सात शहरों में शनिवार को हुए धमाकों से अफरा-तफरी मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी तेहरान के अलावा परंद, तबरीज, कोम, अहवाज, नंताज और बंदर अब्बास में विस्फोट हुए हैं। तुर्किये की समाचार एजेंसी अनादोलु के अनुसार इन घटनाओं में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है और 14 लोग घायल हुए हैं, हालांकि ईरान सरकार की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इजराइल के दो अधिकारियों ने मीडिया से कहा है कि इन धमाकों में इजराइल की कोई भूमिका नहीं है। वहीं ईरानी समाचार एजेंसी तसनीम ने सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि रिवोल्यूशनरी गार्ड के नौसेना कमांडर को निशाना बनाया गया था।

सरकारी अखबार तेहरान टाइम्स के मुताबिक अहवाज में एक रिहायशी इमारत में गैस विस्फोट हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। बंदर अब्बास में एक इमारत में हुए धमाके से उसकी दो मंजिलें ढह गईं और आसपास की कई दुकानें भी तबाह हो गईं। सरकारी टीवी पर दिखाई गई तस्वीरों में इमारत का सामने का हिस्सा पूरी तरह उड़ता हुआ नजर आया और चारों ओर मलबा फैला दिखा।

बंदर अब्बास के रेस्क्यू विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को इमरजेंसी सेवाओं की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।

ये धमाके ऐसे समय पर हुए हैं जब ईरान पहले से ही गंभीर तनाव से गुजर रहा है। देश में पिछले 35 दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। एक ईरानी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि इन प्रदर्शनों में अब तक करीब 5,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 500 सुरक्षाबल के जवान भी शामिल हैं। दूसरी ओर, बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने इस क्षेत्र में एक एयरक्राफ्ट कैरियर भी तैनात किया है, जिससे हालात और संवेदनशील हो गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post