दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) मुंबई/बारामती। अजित पवार के असमय निधन के चार दिन बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लोकभवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह करीब 12 मिनट तक चला। इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे मौजूद रहे, जबकि शरद पवार समारोह में शामिल नहीं हुए।
शपथ से पहले एनसीपी विधायक दल और विधान परिषद सदस्यों की विधान भवन में बैठक हुई, जिसमें सुनेत्रा पवार को पार्टी नेता चुना गया। इसके बाद उन्होंने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। सुनेत्रा पवार को राज्य उत्पादन शुल्क, खेल एवं युवा कल्याण तथा अल्पसंख्यक विकास/औकाफ विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वित्त विभाग अपने पास ही रखा है। गौरतलब है कि अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में हुए प्लेन क्रैश में मौत के बाद डिप्टी सीएम पद रिक्त हो गया था।
शपथ के बाद सुनेत्रा पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा कि इस कठिन समय में महाराष्ट्र की जनता का प्यार और समर्थन उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि वह अजित पवार के आदर्शों को जीवित रखते हुए नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ेंगी। उन्होंने अपने संदेश में ‘शिव-शाहू-फुले-अंबेडकर’ के विचारों के प्रति प्रतिबद्ध रहने और न्यायपूर्ण, समान तथा विकसित महाराष्ट्र के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने का संकल्प भी जताया।
विधान भवन पहुंचने पर सुनेत्रा पवार ने अजित पवार की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। बैठक में एनसीपी के सभी 41 विधायक, सुनील तटकरे, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि दादा के असमय जाने से उनके मन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, लेकिन उनके सिखाए कर्तव्य, संघर्ष और जनसेवा के मूल्यों के सहारे वह अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी।
Tags
national
