दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में दिनांक 19-5-24 की रात को एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जय पटेल (26), निवासी शंकर नगर सुहागी, ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रात 10 बजे के लगभग वह अपने दोस्तों अमितेष पटेल, आदर्श पटेल और सारांश श्रीवास्तव के साथ सीओडी मैदान स्थित पानी की टंकी के पास बातचीत कर रहा था। इसी दौरान, पियूष नोरिया अपने दोस्त शंकर ठाकुर के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगा।
रुपये देने से मना करने पर पियूष और शंकर ने जय पटेल के साथ मारपीट शुरू कर दी। जय के दोस्तों अमितेष, आदर्श और सारांश ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन मारपीट में जय के पैर, सारांश श्रीवास्तव के हाथ और आदर्श पटेल के पंजे में चोटें आईं। मारपीट के बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जय पटेल की रिपोर्ट पर थाना अधारताल पुलिस ने धारा 294, 323, 327, 506, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।