दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में चल रही अनियमितताओं के खिलाफ सूचना के अधिकार (RTI) के तहत दस्तावेजों की मांग करने पर एक युवक के साथ दुर्व्यवहार और धमकी का मामला सामने आया है। आर्यन बेतिया नामक युवक ने आरोप लगाया है कि जब वह JDA कार्यालय में RTI के तहत दस्तावेज प्राप्त करने पहुंचे, तो लोक सूचना अधिकारी संजय खरे ने उनके साथ गाली-गलौज की और उनके आवेदन को फाड़ कर फेंक दिया।
आर्यन बेतिया ने बताया कि संजय खरे ने उन्हें पत्र भेजकर कार्यालय बुलाया था और कैबिन में 50 रुपये जमा करवाए, लेकिन दस्तावेज देने के बजाय उन्होंने आर्यन के साथ बदसलूकी की और कहा कि यदि वह दोबारा RTI आवेदन करने आए, तो उसके हाथ-पैर तुड़वाकर नर्मदा में फिकवा देंगे। इस घटना के समय मौके पर मीडिया भी मौजूद थी और आर्यन की शिकायतें कैमरे में कैद हुईं। आर्यन ने आरोप लगाया कि संजय खरे ने न केवल गाली-गलौज और मारपीट की, बल्कि उनके आवेदन को भी फाड़ दिया।
आर्यन बेतिया ने संजय खरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं और न्याय की मांग की है। इस मामले ने JDA में चल रही अनियमितताओं और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय मीडिया ने इस घटना को व्यापक रूप से कवर किया है और वीडियो फुटेज भी जारी किए गए हैं। फिलहाल, इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन घटना ने JDA के कामकाज पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।