दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर 58 वर्षीय योगेंद्र पटेल को चलती ट्रेन से उतरना भारी पड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो योगेंद्र पटेल ने ट्रेन के रुकने से पहले ही उतरने का प्रयास किया। इस दौरान उसका पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया।
योगेंद्र ने मदद के लिए गुहार लगाई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे खींचकर बाहर निकाला और तुरंत जीआरपी (ग्रामीण पुलिस बल) और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया। योगेंद्र को तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, उसके पैर को काटने की संभावना है।
Tags
jabalpur