दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ और शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस आदेश के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) और नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।
हनुमानताल थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 28-5-24 की रात मुखबिर से सूचना मिली कि शुभम नामक युवक अपने मकान के बरामदे में अधिक मात्रा में अवैध शराब रखकर बेच रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए, पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी, जहां शुभम चक्रवर्ती उर्फ बम (24 वर्ष) निवासी सिंधी कैंप को घर के बरामदे में लोगों को शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। शराब खरीदने वाले लोग मौके से भाग निकले।
पकड़े गए शुभम चक्रवर्ती के कब्जे से 7 कार्टून में कुल 330 पाव देशी शराब और शर्ट की जेब से शराब बिक्री के 550 रुपये बरामद। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।