दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सट्टा बाजारों के अलग-अलग अनुमान सामने आ रहे हैं। भोपाल का सट्टा बाजार भाजपा को क्लीन स्विप देते हुए 27 से 29 सीटों पर विजय की भविष्यवाणी कर रहा है, जबकि फलौदी का सट्टा बाजार 7 सीटों पर कड़ा मुकाबला बता रहा है। इंदौर की सीट को लेकर सट्टा बाजार में खासा उत्साह है, जहां 12-13 लाख वोटों से जीतने का दावा किया जा रहा है।
पिछली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलती बताने और भाजपा की सरकार बनने से सटोरियों को बड़ा झटका लगा था। इस बार सटोरिए संभलकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। फलौदी सट्टा बाजार, जो अपने सटीक अनुमानों के लिए जाना जाता है, ने इस बार 7 सीटों पर कड़ी टक्कर की संभावना जताई है। इनमें झाबुआ, ग्वालियर, मंडला, राजगढ़, मुरैना, छिंदवाड़ा, और सतना की सीटें शामिल हैं।
इंदौर सीट को लेकर सट्टा बाजार में काफी चर्चा है। यहाँ के उम्मीदवार शंकर लालवानी की जीत का अनुमान 11 से 12 लाख वोटों के बीच लगाया जा रहा है। हालांकि, सटोरियों में इस बार चुनाव परिणामों को लेकर पहले जैसी गर्माहट नहीं है। साढ़े 15 लाख वोट गिरे हैं और लालवानी की जीत का आंकड़ा 12-13 लाख के बीच हो सकता है।
भोपाल का सट्टा बाजार भाजपा को 27 से 29 सीटें दे रहा है, जबकि फलौदी का सट्टा बाजार 22 से 27 सीटें भाजपा के पक्ष में और 7 सीटों पर कड़े मुकाबले की भविष्यवाणी कर रहा है। पिछली विधानसभा चुनाव में सटोरियों को तगड़ा झटका लगा था, इसलिए इस बार वे संभलकर अपने अनुमान निकाल रहे हैं।
फिलहाल, सट्टा बाजार में मंदी का माहौल है। दो सीटों छिंदवाड़ा और राजगढ़ पर मुकाबला कड़ा बताया जा रहा है, लेकिन भाजपा का दावा है कि वे सभी सीटें जीतेंगे। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के बाद आने वाले एग्जिट पोल के आंकड़ों से स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सट्टा बाजार के अनुमान और विभिन्न सीटों पर कड़े मुकाबले की संभावनाओं ने चुनावी माहौल को और भी दिलचस्प बना दिया है। चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित होने के बाद ही असली तस्वीर साफ होगी।