Jabalpur Breaking News: बरेला हाइवे पर क्रेटा कार का कहर, सड़क किनारे खाना खा रहे मजदूरों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 
रविवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे मजदूरों को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 मजदूर घायल हो गए। घायलों में से 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

लंच के दौरान मौत बनकर आई कार

यह भीषण हादसा बरेला थाना क्षेत्र के एकता चौक पर दोपहर करीब 2 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, मजदूर सड़क के डिवाइडर में लगी लोहे की रेलिंग की सफाई का काम पूरा करने के बाद वहीं बैठकर भोजन कर रहे थे। इसी दौरान बरेला से जबलपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार सफेद कार ने मजदूरों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई।

24 मजदूर कर रहे थे काम, मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटनास्थल पर करीब 24 मजदूर कार्यरत थे। अचानक हुई टक्कर से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और डायल 108 को सूचना दी।

घायल मजदूर की जुबानी

घायल मजदूर महंत उइके ने बताया कि कार अचानक सामने आई और देखते ही देखते कई साथियों को कुचलते हुए भाग गई। जब तक कुछ समझ पाते, कई मजदूर सड़क पर लहूलुहान पड़े थे।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे

बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है। आसपास के CCTV कैमरों और टोल नाकों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post