Jabalpur News: फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रातभर कांबिंग गश्त, 36 थानों की पुलिस सड़कों पर उतरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत बनाए रखने, निगरानीशुदा बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों, जिलाबदर, गुंडा और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पुलिस ने बड़े स्तर पर कांबिंग गश्त अभियान चलाया। एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर जिले के 36 थानों की पुलिस ने शहर से लेकर देहात तक सघन सर्चिंग करते हुए पूरी रात सड़कों पर मोर्चा संभाले रखा।

जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रात 12 बजे से कांबिंग गश्त शुरू किया। इस दौरान सड़क पर घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई। बाइक, कार सहित अन्य वाहनों की बारीकी से जांच की गई। वाहन चालकों का नाम, पता, मोबाइल नंबर और रात में बाहर निकलने का कारण रजिस्टर में दर्ज किया गया।

फरार और जिलाबदर आरोपियों पर फोकस


कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ की। जिन जिलाबदर आरोपियों को जिले की राजस्व सीमा से बाहर किया गया था, उनके घरों पर पुलिस ने विशेष चैकिंग की और परिजनों से पूछताछ की। इसी तरह निगरानीशुदा बदमाशों के आवासों तक पुलिस पहुंची।

महिला अपराध और नशा तस्करों पर विशेष नजर

अभियान के दौरान महिला संबंधी अपराधों में फरार आरोपियों की तलाश पर विशेष फोकस किया गया। साथ ही चिन्हित नशा तस्करों के घरों और ठिकानों पर सर्चिंग की गई। संदिग्ध हालात में रात में घूमने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई।

850 पुलिसकर्मियों की तैनाती

इस व्यापक अभियान में 7 राजपत्रित अधिकारी, 33 निरीक्षक और लगभग 850 पुलिसकर्मी शामिल रहे। अधारताल, रांझी, गोहलपुर और हनुमानताल थाना क्षेत्रों में विशेष कार्रवाई की गई। एएसपी आयुष गुप्ता, एएसपी पल्लवी शुक्ला, एएसपी सूर्यकांत शर्मा, एएसपी अंजना तिवारी, एएसपी नितेंद्र सिंह सहित डीएसपी और सीएसपी स्तर के अधिकारियों ने फील्ड में रहकर पूरी रात कांबिंग गश्त का सुपरविजन किया।

वारंटियों पर कार्रवाई


कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस ने 5 घंटे में 206 वारंट तामील किए। इनमें 113 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 93 जमानती वारंट तामील किए गए। इसके अलावा 2 फरार आरोपी और 1 बदमाश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 2 बदमाशों को चाकू के साथ भी पकड़ा है।

कांबिंग गश्त शुरू होने से पहले एएसपी आयुष गुप्ता ने सीएसपी, एसडीओपी, डीएसपी, थाना प्रभारियों सहित पूरे बल को ब्रीफ किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अस्पताल से घर या घर से अस्पताल जा रहे लोगों से सामान्य पूछताछ के बाद उन्हें तुरंत जाने दिया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post