तेज रफ्तार का कहर: पूर्व मंत्री की बेटी समेत तीन की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर तेज रफ्तार ने ज़िंदगियां छीन लीं। रालामंडल इलाके में शुक्रवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन सहित तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है।

सुबह 5 बजे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे रालामंडल क्षेत्र में हुआ। तेज रफ्तार नेक्सन कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर तीन की मौत

हादसे में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल और मनसिंधु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अनुष्का गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज एमवाय अस्पताल में जारी है। मृतकों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद कार को काटकर बाहर निकाला गया।

अस्पताल पहुंचे पूर्व गृह मंत्री

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन एमवाय अस्पताल पहुंचे। तीनों मृतकों के शव फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखे गए हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है।

पार्टी से लौट रहे थे छात्र

रालामंडल थाना प्रभारी ने बताया कि कार में सवार युवक-युवती छात्र थे और किसी पार्टी से लौट रहे थे। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है।

ट्रक चालक फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post