दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने जिला प्रशासन के सहयोग से धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर को हटाने के लिए आदेश दिए। इस कार्रवाई के तहत सभी थाना प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्र में घूमकर 10 से 12 जगहों के लाउडस्पीकर को हटवाया गया।
यह आदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सभी जिलों के कलेक्टर एवं एसपी को दिए गए है। धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर उठे विवादों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया।
इस संबंध में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा, "हमारा प्रमुख उद्देश्य है सामाजिक एवं धार्मिक सामंजस्य बनाए रखना। लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर उठे विवादों को समाप्त करने के लिए हमने यह निर्णय लिया है।"
साथ ही, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने भी धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को रोकने के लिए कदम उठाया और सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।