दैनिक सांध्य बन्धु। आज से मध्य प्रदेश बोर्ड के 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी अपनी परीक्षा देने जा रहे हैं। यह परीक्षा राज्य ओपन स्कूलिंग के लिए आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में कुल 2.55 लाख छात्र शामिल होंगे, जो कि 419 परीक्षा केंद्रों पर बिखरे हैं। इसमें 10वीं की परीक्षा 21 मई से 6 जून तक दिनों में आयोजित की जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा आज से लेकर 7 जून तक चलेगी। परीक्षा का समय 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा।
इस योजना के तहत, साल में दो बार परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। अगर कोई छात्र मई महीने में परीक्षा नहीं दे पाता है, तो वह दिसंबर में परीक्षा दे सकता है। यह योजना 2016 में शुरू की गई थी और छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए एक और अवसर देती है। इस योजना के अंतर्गत, छात्र साल में दो बार परीक्षा दे सकते हैं, जिसमें पहली बार मई-जून में और दूसरी बार दिसंबर में होती है।
Tags
madhya pradesh