दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजयनगर थाने के समीप स्थित एक पान के टप्पे में राहुल ठाकुर नामक युवक की निर्मम हत्या के विरोध में क्षेत्रीय लोगों ने थाना घेरा। यह हत्या गत रात विजयनगर थाने के बिल्कुल पास में हीरा बेकर्स के बाजू में हुई थी, जिसने क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश भड़का दिया।
लोगों ने पुलिस की लापरवाही का निशाना बनाते हुए कहा कि यह घटना उनकी सुरक्षा की कमजोरी को उजागर करती है। प्रदर्शनकारी लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है और पुलिस थाने के स्टाफ पर जांच की मांग की है। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है।
इस मामले में दोषियों की गिरफ्तारी और न्यायिक कार्रवाई के लिए पुलिस जांच कर रही है। लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।