दैनिक सांध्य बन्धु। सांसद और गाजीपुर सीट से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के चुनाव लड़ने के संबंध में इलाहाबाद हाई कोर्ट की सुनवाई में सस्पेंस बना हुआ है। गैंगस्टर एक्ट के तहत उन्हें चार साल की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना सुनाई गई है, और आज (सोमवार 20 मई) को हाई कोर्ट में इसकी सुनवाई होगी।
सुनवाई में दो घंटे की चर्चा के बाद, न्यायमूर्ति संजय सिंह ने अगली सुनवाई को मई महीने में तय किया है। अगर अफजाल अंसारी को इस मामले में राहत नहीं मिलती, तो उनकी चुनावी यात्रा में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सभी मामलों की सुनवाई की तारीख 30 जून तक है।
अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी गाजीपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं, और अगर उन्हें राहत मिलती है, तो उनकी चुनावी यात्रा आसान हो सकती है। इस मामले में हाई कोर्ट का फैसला उनके चुनावी मार्ग को निर्धारित करेगा।