Jabalpur News: नर्सिंग घोटाले की जांच के लिए NSUI ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एनएसयूआई (NSUI) ने मध्यप्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले की जांच के लिए दिल्ली सीबीआई से करवाई जाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में NSUI ने नर्सिंग कॉलेज के घोटाले की जांच को पुनः सीबीआई से करवाने की मांग की है 

ज्ञापन में बताया गया कि नर्सिंग कॉलेज की जांच के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने कॉलेज को क्लीन चिट दी थी, लेकिन हाल ही में यही सीबीआई अधिकारी रिश्वत कांड में फंस चुके हैं। इसके बाद नर्सिंग कॉलेज को क्लीन चिट देने का मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। 

NSUI के निलेश महार ने उन सीबीआई अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन्होंने नर्सिंग कॉलेज की जांच की थी, उन्हीं कॉलेज को क्लीन चिट दी थी। लेकिन अभी कुछ दिन पहले यही सीबीआई अधिकारी रिश्वत कांड में फंस चुके हैं। इसके बाद नर्सिंग कॉलेज को क्लीन चिट देने का मामला भी संदिग्ध नजर आ रहा है। इसलिए इन कॉलेज की पुनः सीबीआई द्वारा जांच कराई जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post