सूने मकान का ताला तोडकर चोरी

 


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर । थाना संजीवनीनगर में कल सुबह अभिषेक तिवारी उम्र 41 वर्ष निवासी लाल बिल्डिंग के पीछे गजरथ कालोनी धनवंतरी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 तारीख को अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ शाम लगभग 7 बजे महाकाल दर्शन करने उज्जेन गया था। आज सुवह लगभग 5:30 बजे घर वापस आकर देखा तो हॉल के मेन दरवाजे का सेंट्रल लॉक टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो हॉल का समान बिखरा हुआ था किचिन में जाकर देखा किचिन में रखी एक छोटी पूजा की टेबल जिसके दराज में रखी सोने की दो चैन, एक मंगलसूत्र,दो जोड़ी कान की बाली, चांदी के 4 कड़े, गायब थे। कोई अज्ञात चोर 5 तारीख की शाम से आज सुबह लगभग 5:30 बजे के बीच सूने मकान का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post