दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में लगातार मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे हैं। लेकिन कल जो वीडियो सामने आया है उसमें कोतवाली थाना पुलिस की पूरी लापरवाही भी उजागर हुई है। घटना तिलक धूम तलैया स्थित मंदिर के सामने की है, जहां एक युवक को चेहरे पर मिर्ची डालकर बेरहमी से पीटा जा रहा था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अन्य युवक द्वारा उस युवक के साथ बर्बरता की जा रही है। जब लोगों ने युवक को पीटते देखा तो वहीं पर उपस्थित लोगो ने तुरंत पुलिस को फोन किया। कोतवाली थाना पुलिस की चीता मोबाइल वाहन घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन दोनों युवकों को यह कहते हुए छोड़कर वहां से वापस चली गई कि वे शराब पिए हुए हैं।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब इस तरह के लोगों को पुलिस द्वारा छोड़ा जा रहा है तो किस तरीके से अपराध रुकेगा? वहीं, पुलिस को समय पर सूचना देने के बावजूद, इस तरह की घटना पुलिस को कटघरे में खड़ा करती है।
यह घटना पुलिस की लापरवाही को स्पष्ट रूप से दर्शाती है और समाज में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। अगर पुलिस समय रहते उचित कार्यवाही करेगी , तो शायद इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।