दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 350 पाव देशी शराब एवं मोटर सायकिल जप्त । थाना प्रभारी रांझी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि दिनाँक 13-6-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि इदा आवास कालोनी में काली मंदिर के पास कुलिया में आयुष पटेल अधिक मात्र में शराब रखे हुये बेचने की फिराक में खडा है। सूचना पर तत्काल दबिश दबिश दी कुलिया में मुखबिर के बताये हुलिये का युवक सफेद रंग की 3 बोरिया तथा काले रंग की मोटर सायकिल लिये खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम आयुष पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी इदा आवास कालोनी बताया जो सफेद रंग की 3 बोरियों में 350 पाव देशी शराब रखे मिला आरोपी के कब्जे से 350 पाव देशी शराब कीमती 35 हजार रूपये की एवं मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
Jabalpur News: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 350 पाव देशी शराब एवं मोटर सायकिल जप्त
byEditor In Chief
-
0