दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दो युवा इंजीनियरों ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष जैकेट विकसित की है, जो उन्हें बॉडीगार्ड की तरह काम करेगी। इस जैकेट में एक सर्किट होता है जो बुरे इरादे वाले व्यक्ति को एक शक्तिशाली झटका देता है जब वह महिला को छूने की कोशिश करता है। इसके अलावा, जैकेट एक सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म से भी जुड़ा हुआ है, जिससे इमरजेंसी स्थिति में महिला की लोकेशन और इमरजेंसी नंबरों पर आपत्ति संदेश भेजा जा सकता है।
इन युवा इंजीनियरों ने इस जैकेट को ढाई सौ रुपये में तैयार किया है और इसे बहुत ही उपयोगी माना जा रहा है, विशेषकर उन महिलाओं के लिए जो दिनचर्या में या दूरबीन सफरों में सुरक्षित रहना चाहती हैं। इस प्रकार की नवाचारी सोच और प्रौद्योगिकी जो समाज में सुरक्षा को मजबूती देती है।