Jabalpur News: गांजा एवं नशीली वस्तु जेल में पहुंचने वाले जेल प्रहरी निलंबित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कल रात को जब जेल ड्यूटी बदली जाती है तभी जेल अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई थी कोई जेल प्रहरी नशीली वस्तु अपने पास छुपा कर कैदियों के लिए लेकर जा रहा है। जैस्पर जय उप अधीक्षक मदन कमलेश ने स्वयं अपने सामने सभी आने वाली जेल प्रहरियों की तलाशी अभियान शुरू करवाया। तलाशी के दौरान दो जय प्रहरियों को शंका होने पर जब अलग कमरे में ले जाकर कपड़े उतरवा कर तलाशी ली गई तो। यह दोनों अपने प्राइवेट पार्ट में गांजा एवं तंबाकू एवं सिगरेट बीड़ी आदि लेकर कैदियों को देने जा रहे थे ।   उप अधीक्षक मदन कमलेश ने बताया कि एक कैदी का नाम मुकेश कुंडे जो की इसके पहले भी दो बार सस्पेंड हो चुका है। इसके खिलाफ इसके पहले नाइट्रावेट की गोलियां कैदियों को पहुंचाई जाती थी। इसका आचरण संदिग्ध था इसलिए इस पर विशेष नजर रखी जा रही थी। इसके पास से 75 ग्राम गांजा एवं सिगरेट और तंबाकू के पैकेट मिले इसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गईहै। नहीं दूसरा जेल प्रहरी का नाम सुनील खेमरिया जिसके पास से तंबाकू के पैकेट मिले हैं दोनों को निलंबित कर दिया गया है एवं विभागीय जांच के लिए प्रकरण आगे पहुंचा दिया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post