Jabalpur News: दमोह जबलपुर हाइवे पर हादसा, गेंहू से भरा ट्रक पलटा, चालक और परिचालक घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर जबेरा तालाब की मोड़ पर गुरुवार सुबह गेंहू से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में चालक परिचालक घायल हो गए और गेंहू के बोरे सड़क पर फेल गए। घायलों को इलाज के लिए जेबरा अस्पताल लाया गया है।

हादसा गुरुवार की सुबह 4 बजे का बताया जा रहा है। गेंहू से लोड ट्रक क्रमांक आर जी 11 जीडी 9255 जबलपुर वेयरहाउस से सागर मधुर वेयरहाउस गेंहू के बोरे लेकर जा रहा था। जबेरा में तालाब की मोड पर ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में चालक संदीप यादव, परिचालक राहुल तिवारी बाल बाल बच गए, उन्हें मामूली चोटें आई है।

हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल की मदद से दोनों घायलों को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डॉक्टर के द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। चालक संदीप यादव ने बताया हमें खुद समझ में नहीं आया ट्रक कैसे मोड़ पर पलट गया, जबकि,स्पीड भी सामान्य थी। अचानक से हादसा हो गया। राहत की बात रही हादसे में चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post