दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में भीख मांगने वाली और दुकानदारों का छोटा-मोटा काम करके अपना पेट भरने वाली महिला का एंड्राइड मोबाइल तीसरी बार चोरी हो गया है। चोरी हुए मोबाइल की कीमत लगभग 12 हजार रुपये बताई गई है।
इस मामले में महिला ने बताया कि इससे पहले भी उनके 30 एंड्राइड मोबाइल चोरी हो चुके हैं। उन्होंने थाने के सामने लगे कैमरों का भी संकेत दिया है और कहा कि यदि इन कैमरों की जांच की जाए तो चोर पकड़ा जा सकता है जो उनके मोबाइल चुरा रहा है।
Tags
jabalpur