Jabalpur news: नर्मदा किनारे सनसनी: हाथ बंधे मिले युवक-युवती के शव

 



दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर के पास नर्मदा नदी गुरुवार दोपहर एक भयावह मंजर की गवाह बनी। लहरों के बीच उतराते हुए युवक और युवती के शव दिखाई दिए। और जब पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला तो यह दृश्य और भी रहस्यमयी हो गयादोनों के हाथ एक चुन्नी से बंधे हुए थे। यह नजारा देखकर आसपास मौजूद लोग सन्न रह गए और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि दोनों मृतकों की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच है। हाथों का चुन्नी से बंधा होना इस मामले को और जटिल बना रहा है। यह सामान्य डूबने की घटना नहीं लग रही।

पुलिस की प्राथमिक आशंका है कि यह मामला या तो प्रेम प्रसंग से जुड़ी ऑनर किलिंग का हो सकता है, जिसमें युवक-युवती की हत्या कर शवों को नदी में फेंका गया हो, या फिर यह कोई सुसाइड पैक्ट यानी आत्महत्या का करार भी हो सकता है। दोनों ही एंगल पर जांच शुरू कर दी गई है।

फिलहाल पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती दोनों शवों की शिनाख्त करना है। मृतक कौन हैं और कहाँ के रहने वाले हैं, इस पर से अभी पर्दा नहीं उठा है। इसके लिए आसपास के सभी थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है, वहीं मृतकों की तस्वीरें भी आसपास के इलाकों में जारी की गई हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। तब तक यह रहस्य बरकरार रहेगा कि नर्मदा की लहरों में मिले यह शव प्यार की कीमत चुकाने वाले दो दिलों की दास्तान हैं या फिर किसी खौफनाक साजिश का अंजाम।

Post a Comment

Previous Post Next Post