MP News: प्रदेश में 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जबलपुर के एएसपी आनंद कलादगी भेजे गए इंदौर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
मध्यप्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इस सूची में 9 अधिकारियों के नाम शामिल हैं। 

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला स्तर से लेकर रेंज स्तर तक के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। जबलपुर में बतौर एडिशनल एसपी पदस्थ आनंद कलादगी का तबादला इंदौर किया गया है। अब वे नगरीय पुलिस जिला इंदौर में पुलिस उपायुक्त (जोन-4) की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इसी तरह जितेन्द्र सिंह पंवार को पुलिस उपायुक्त (यातायात) भोपाल, श्रीमती मृगाखी डेका को सहायक पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय भोपाल, अभिषेक आनंद को सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर, ऋषिकेश मीना को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर, विनोद कुमार मीना को पुलिस अधीक्षक मंदसौर, मयूर खंडेलवाल को पुलिस उपायुक्त भोपाल, कृष्ण लालचंदानी को पुलिस उपायुक्त इंदौर (जोन-1) और अभिषेक रंजन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन पदस्थ किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post