Jabalpur News: हनुमानताल थाने में लोगो के खाते खुलवाकर ट्रांजैक्शन करने वाले पर मामला दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाने में लोगो के खाते खुलवाकर ट्रांजैक्शन करने वाले पर मामला दर्ज। पिछले दिनों लोगों कि आईडी एवं अन्य कागज लेकर बैंकों में खाता खुलवाकर उनके खाते से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन करने वालों पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई थी। इसी मामले में कल एक और एफआईआर हनुमानताल थाने में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कुछ लोगों ने दिलशान नमक युवक जो की हनुमान ताल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके द्वारा लोगों से आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक के लिए जरूरी आईडी लेकर बैंक खाते खुलवाए जाते थे। जिसमें दिलशान कुछ लोगों को 10 हजार रुपए का लालच तक देता था। 

जिसमें कुछ लोगों ने लालच में आकर दिलशान को अपने बैंक के लिए लगने वाले दस्तावेज दे दिए करते थे। दिलशान के द्वारा लोगों के बैंक खाता खुलवाकर उसमें से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया था। यह बात जिनके खाते खुले थे उनको भी पता नहीं थी जब उनको यह बात पता लगी तो उन्होंने हनुमानताल थाने में पहुंचकर दिलशान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिलशान की तलाश शुरू कर दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post