Jabalpur News: बरगी हिल्स में तेंदुओं के मूवमेंट का दावा, वन विभाग चौकन्ना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।  बरगी हिल्स और नयागांव के पास, तेंदुओं की मूवमेंट का दावा किया गया है, जिसके बाद वन विभाग चौकन्ना है। वन विभाग ने तेंदुओं की हर मूवमेंट पर नजर रखने के लिए एक 11 सदस्यीय टीम तैयार की है। 

बरगी हिल्स के पास तेंदुओं की मूवमेंट की सूचना मिलने के बाद वनपाल गुलाब सिंह ने जानकारी दी कि सर्च जारी है। जिसके लिए एक टीम गठित की गई है। आसपास के लोगों से जंगल के पास न जाने की अपील भी की गई है।

हालांकि, रेस्क्यू टीम को मौके पर कोई पदचिह्न या खून के साक्ष्य नहीं मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post