दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व आज शुक्रवार को सुबह गौरीघाट स्थित शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में काउंट डाउन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन के निर्देशों पर आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के योग विभाग के अध्यक्ष डॉ राम कुमार अग्रवाल ने प्रोटोकॉल के अनुसार योग अभ्यास कराया। इस दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ अर्चना मरावी, विभाग के समस्त चिकित्सा अधिकारी सहित 143 लोगों की सहभागिता रही।
Tags
jabalpur