Jabalpur News: प्रधानमंत्री मोदी के लिए किन्नर समाज ने मांगी दुआ

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। किन्नर समाज ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण लेने के पूर्व एक सप्ताह तक चले अनुष्ठान के बाद भंडारी का आयोजन किया। किन्नर समाज के माही शुक्ला ने बताया कि वे लोग नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के लिए एक सप्ताह से अनुष्ठान का आयोजन कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के पूर्व उन्होंने यहां पर भंडारी का भी आयोजन किया है। किन्नर समाज ने बताया है कि उनकी यह मानना है कि नरेंद्र मोदी के रहते हुए भारत एक दिन विश्व गुरु जरूर बनेगा इसलिए उनका प्रधानमंत्री बनना ही जरूरी है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि भगवान प्रभु राम को अयोध्या में विराजमान करके उन्होंने एक बहुत बड़ा काम किया है इसलिए वे देश के प्रधानमंत्री हमेशा बने रहें ऐसी भी दुआ करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post