दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर अधारताल तिराह स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष जबलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जबलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा, "बिरसा मुंडा न केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि वे आदिवासी समुदाय के प्रेरणा स्रोत भी थे। उन्होंने अपने जीवन का बलिदान देकर हमें स्वतंत्रता और समानता का संदेश दिया। हमें उनके बलिदान से प्रेरणा लेते हुए समाज में समरसता और भाईचारा स्थापित करने की दिशा में कार्य करना चाहिए।"
उपस्थित कांग्रेस जनों ने दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीद बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की। संगोष्ठी सभा का संचालन चमन पासी तथा आभार प्रदर्शन विष्णु विनोदिया द्वारा किया गया।
Tags
jabalpur