दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने वेब सीरीज देखकर ठगी की योजना बनाई और 90 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठ लिए। पनागर थाना पुलिस ने 21 वर्षीय नटवरलाल मुकुल जैन को गिरफ्तार किया है, जिसने डेढ़ साल में 90 से ज्यादा लोगों को अपने जाल में फंसाते हुए 2 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की।
मुकुल जैन ने बीकॉम तक की पढ़ाई की है और अपने पिता की मौत के बाद घर पर ही डिस्पोजल फैक्ट्री खोली थी। उसने व्यापारियों को झांसा दिया कि एक लाख के बदले एक लाख बीस हजार रुपए मिलेंगे। शुरूआती कुछ महीनों तक मुकुल ने 20 प्रतिशत ब्याज का भुगतान किया, जिससे व्यापारियों का विश्वास जीत लिया। उसने लोगों को चेक भी दिए थे, जो बाद में बाउंस हो गए।
पनागर के व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और पाया कि मुकुल ने करोड़ों रुपए ठगे हैं। पनागर निवासी रुपेश जैन ने बताया कि जनवरी 2024 में मुकुल की ठगी की खबर फैली। मुकुल ने व्यापारियों को मोबाइल पर गाड़ियों के वीडियो दिखाकर बताया कि यह माल एक्सपोर्ट होने वाला है और जल्द ही प्रॉफिट मिलेगा।
एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि मुकुल ने अपनी चाची से भी 50 लाख रुपए ठगे और उन्हें हर माह 1 लाख रुपए ब्याज देने का वादा किया। मुकुल ने एक व्यक्ति से पैसा लेकर दूसरे को देता था और बड़ी राशि खुद रख लेता था। पुलिस ने मुकुल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मुकुल ने ठगी के पैसों से नया मकान बनवाया, कार खरीदी और मां का इलाज करवाया। मुकुल बहुत ही गरीब घर से था और जल्द अमीर बनने के सपने के कारण ठगी के रास्ते पर चला गया। व्यापारियों को उम्मीद है कि मुकुल जैन के द्वारा ठगे गए पैसे उन्हें वापस मिल जाएंगे। पुलिस ठगी के पैसों की रिकवरी के प्रयास में जुटी हुई है।