MP News: कॉलेज में घुसकर सहायक प्राध्यापक पर जानलेवा हमला करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु बैतूल। प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित  जेएच कॉलेज में शुक्रवार को सहायक प्राध्यापक नीरज धाकड़ पर जानलेवा हमला करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले में गंभीर रूप से घायल सहायक प्राध्यापक नीरज धाकड़ को भोपाल के अस्पताल में भर्ती किया गया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने कॉलेज पहुंचकर प्रबंधन के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जेएच कॉलेज बैतूल में सहायक प्राध्यापक नीरज धाकड़ पर अन्नू ठाकुर और उसके पांच साथियों ने रॉड और पाइप से हमला किया। घायल प्रोफेसर नीरज धाकड़ की रिपोर्ट पर अन्नू ठाकुर और अन्य पांच के खिलाफ थाना गंज में धारा 307, 353, 333, 147, 148, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

पुलिस ने मुख्य आरोपी अनिकेत उर्फ अन्नू ठाकुर (27 वर्ष, निवासी राजेंद्र वार्ड गंज बैतूल), हेमंत यादव (18 वर्ष, निवासी ग्राम सिमरिया नवेगांव छिंदवाड़ा), शिवम सोलंकी (24 वर्ष, निवासी ग्राम बोड़खी थाना आमला), कुनाल चड़ोकार (20 वर्ष, निवासी कालापाठा गंज), लक्की चौहान (19 वर्ष, निवासी ग्राम बोड़खी थाना आमला) और एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त रॉड और पाइप जब्त किए गए हैं। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई,जैसे जिलाबदर आदि,की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post