Jabalpur News: मतगणना स्थल पर पुलिस अधीक्षक ने की ब्रीफिंग, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय अधारताल में आयोजित बैठक में मतगणना स्थल पर तैनात समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ किया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सोनाली दुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

1. आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की होने वाली मतगणना और विजय जुलूस को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।

2. मतगणना और विजय जुलूस के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

3. इस व्यवस्था में लगभग 1000 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

यातायात, पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था:

1. प्रातः 4:30 बजे से 8 बजे तक बड़े मालवाहक और यात्री वाहन अधारताल तिराहा से महाराजपुर चौराहा तक प्रतिबंधित रहेंगे।

2. मुख्य प्रवेश द्वार से वरिष्ठ अधिकारियों, आर.ओ., ए.आर.ओ. और लोकसभा निर्वाचन प्रत्याशियों के वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा, जो सीधे जाकर ट्रेनिंग एवं डेमोन्स्ट्रेशन यूनिट के मैदान में पार्क होंगे।

3. मतगणना में भाग लेने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों, मतगणना एजेंटों, प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वाहनों को आई.सी.एच. के गेट से प्रवेश कर आई.सी.एच. के पीछे लगे मैदान में पार्क किया जाएगा।

4. उपरोक्त दोनों गेटों के अलावा शेष सभी गेटों से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

मतगणना आंतरिक परिसर व्यवस्था:

1. प्रवेश द्वार क्रमांक 01: यहां से विधानसभा पनागर, सिहोरा, पूर्व और पश्चिम के एजेंटों/प्रत्याशियों को बिना मोबाइल फोन के प्रवेश दिया जाएगा।

2. प्रवेश द्वार क्रमांक 02: यहां मतगणना ड्यूटी के अधिकारियों/कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों को प्रवेश दिया जाएगा।

3. प्रवेश द्वार क्रमांक 03: यहां से विधानसभा केंट, उत्तर-मध्य, बरगी और पाटन के एजेंटों/प्रत्याशियों को बिना मोबाइल फोन के प्रवेश दिया जाएगा।

विशेष निर्देश:

- मतगणना भवन के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कैल्कुलेटर, लैपटॉप, स्मार्टवॉच और बैग, खाद्य सामग्री आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

- शहर के प्रमुख स्थानों पर फिक्स पिकेट्स और विजय जुलूस हेतु व्यवस्था लगाई गई है।

- किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना पर विधिसंगत निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

- चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने सभी संबंधित व्यक्तियों से इन नियमों का पालन करने और मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post