दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सराफा बाजार स्थित महागौरी ज्वेलर्स में शुक्रवार को दोपहर करीब 3:30 बजे लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई। एक महिला ग्राहक बनकर दुकान में पहुंची और दुकान कर्मी से सोने के गहने दिखाने को कहा। कर्मी ने जब उसे गहने दिखाए तो महिला कुछ देर तक उन्हें देखती रही।
इसके बाद महिला ने दुकान कर्मी से कहा कि वह अपनी भाभी को भी गहने दिखाना चाहती है, जो बाहर खड़ी हैं। यह कहकर वह भाभी को बुलाने के बहाने दुकान से बाहर निकली और अचानक दौड़ लगाकर फरार हो गई।
महिला के जाने के बाद जब दुकान कर्मी ने गहनों की जांच की, तो उसमें से करीब 3 ग्राम का सोने का पेंडल गायब मिला। घटना की जानकारी मिलते ही दुकान संचालक बृजेंद्र सोनी ने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि महिला की पहचान कर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
सराफा बाजार जैसे व्यस्त और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर फरार महिला की तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

