MP News: विवाह के चंद घंटों पहले निरस्त हुए आवेदन, एक कॉल से खुशियां मायूसी में बदली

दैनिक सांध्य बन्धु  सीहोर: प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में एक तरफ विवाह को लेकर घरों में जमकर तैयारियां चल रही थीं और परिवारों में खुशी का माहौल था। लेकिन प्रशासन के एक फोन कॉल ने इन दर्जनभर परिवारों की तमाम खुशियों को मायूसी में बदल दिया।

रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के करीब 150 आवेदन प्रशासन ने विवाह के चंद घंटे पहले निरस्त कर दिए। इस निर्णय के बाद वर-वधू और उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रविवार को इछावर नगर के मंडी प्रांगण में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। इस विवाह के लिए 603 वर-वधू ने आवेदन जमा किए थे। निरीक्षण के बाद प्रशासन ने शनिवार को करीब 150 आवेदन अपूर्ण कागजों और खामियों के कारण निरस्त कर दिए। 

आवेदन निरस्त होने की सूचना मिलते ही वर-वधू और उनके परिजन जनपद कार्यालय पहुंचे, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। इस घटना की खबर फैलते ही कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम जमील खान से निरस्त आवेदनों की सूची की मांग की और कहा कि वे उन गरीब जोड़ों का विवाह कांग्रेस पार्टी के खर्च पर कराएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post