Politics : बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन, बड़े नेताओं को मंत्रालय मिलने के बाद अटकलें शुरू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी कैबिनेट में शामिल किया है, और उन्हें दूसरी बार स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। इससे बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नए नेता का चयन होने की चर्चा मजबूत हुई है। नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है, और इसके बाद से अध्यक्ष पद के लिए नए उम्मीदवारों की तलाश शुरू हो गई है। 

बीजेपी अध्यक्ष पद की रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें सुनील बंसल, बीएल संतोष, विनोद तावड़े, और ओम माथुर शामिल हैं। इन नेताओं में से कुछ नेताओं के संघ आरएसएस से भी मजबूत संबंध हैं। 

सुनील बंसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं और उन्होंने उत्तर प्रदेश में पार्टी को काफी सफलतापूर्वक लोकसभा चुनाव में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

बीएल संतोष भी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं और उन्हें अध्यक्ष पद के लिए गंभीरता से विचार किया जा रहा है। 

विनोद तावड़े भी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं और महाराष्ट्र के मराठा समुदाय से आते हैं। 

ओम माथुर, एक वरिष्ठ नेता राजस्थान से, भी इस रेस में शामिल हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post