Jabalpur News: जल स्‍त्रोतों की साफ-सफाई का कार्य जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिये आज शुक्रवार को नगर परिषद बरेला में वार्ड क्रमांक 13 स्थित देवी तलैया की साफ-सफाई एवं गहरीकरण का कार्य कराया गया। इसी प्रकार नगर परिषद कटंगी के तिलक वार्ड दुर्गा चौक स्थित 100 वर्ष पुरानी बाबली की सफाई की गई एवं तालाब का गहरीकरण का कार्य कराया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान में शहपुरा जनपद के ग्राम पंचायत सिहोदा में शमशान एवं शमशान तालाब की एवं नलियों की सफाई का कार्य किया गया। जनपद पंचायत मंझौली के ग्राम पंचायत खुडावल में तालाब की साफ सफ़ाई कार्य किया गया। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत हरदुआ मडवा में जनभागीदारी से नाली की साफ-सफाई की गई। जनपद पंचायत पनागर के ग्राम पंचायत तिलगवा में तालाब सफाई का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत मुडिया मे नाली की साफ-सफाई का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत मटामर में रिचार्ज पिट का कार्य किया गया तथा जनपद पंचायत कुण्‍डम के ग्राम पंचायत देवरी कला में खेत तालाब निर्माण का कार्य किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post