दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर में रात करीब 2:00 बजे हंगामा हो गया जब कुछ युवक एक व्यक्ति को डंडा और अन्य घातक हथियार लेकर दौड़ा रहे थे। पूरे कॉलोनी के लोग हल्ले और गाली-गलौज की आवाज से जाग गए। जब लोगों ने देखा तो पाया कि कटरा निवासी सूरज पासी के कुछ युवक औजार लेकर पीछा कर रहे है। लोगों ने तुरंत अधारताल थाना पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सी.सी.टी.वी कैमरों की जांच की। फुटेज में साफ देखा गया कि सूरज पासी के कुछ युवक औजार लेकर पीछा कर रहे है।
पुलिस ने सूरज पासी से पूछताछ की तो उसने बताया कि जयप्रकाश नगर में उसका सूअर पालने का ठिया है। उसे किसी ने फोन करके सूचित किया कि कुछ लोग उसकी सूअर चुराने के इरादे से आए हैं। सूचना मिलते ही वह बाइक से वहां पहुंचा। मौके पर उसने हीरा चक्रवर्ती और आनंद चक्रवर्ती को सूअर चुराने की योजना बनाते हुए देखा। जब उसने उन्हें रोका तो दोनों ने डंडे और चाकू लेकर उसे मारने का प्रयास किया। अपनी जान बचाने के लिए सूरज वहां से भाग निकला।
पुलिस ने सी.सी.टी.वी फुटेज और सूरज पासी की शिकायत के आधार की पर मामले की जांच शुरू कर दी है।