दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है और शाम 6 बजे तक चलेगी। इस उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के देवरावेन भलावी के बीच माना जा रहा है।
अमरवाड़ा के एक स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ के बाहर मतदान के दौरान हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। एक मतदाता के डॉक्यूमेंट्स को लेकर सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई, जिसके बाद गोंगपा प्रत्याशी देवरावेन भलावी भी मतदान केंद्र पर पहुंच गए। बातचीत के बाद स्थिति को शांत किया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने आंचलकुंड मतदान केंद्र के बूथ में वोट डाला। उन्होंने कहा कि मतदाता इस उपचुनाव में छल को भी मुद्दा बनाकर वोट डाल रहे हैं। मतदाता स्वय जैन का कहना है, "हमने अपने नेता को चुना था, लेकिन वे दूसरी पार्टी में चले गए, जिससे जनता से छल हुआ। इसी मुद्दे पर वोट किया है।" वहीं, व्यापारी मंडल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश जैन का कहना है, "स्थानीय मुद्दे बहुत ज्यादा हैं। वर्तमान में सरकार के पक्ष में ही मतदान होना चाहिए।"
2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर कमलेश शाह ने अमरवाड़ा सीट से जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया, जिसके परिणामस्वरूप यहां उपचुनाव हो रहा है।
उपचुनाव के इस मौके पर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। विभिन्न मुद्दों पर जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है, जिससे इस उपचुनाव के नतीजे बेहद महत्वपूर्ण हो गए हैं। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी । 13 जुलाई को पता चलेगा कि किस प्रत्याशी को जनता ने अपना समर्थन दिया है।