दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खेल-खेल में एक दो वर्षीय बच्चा लोहे के तार का टुकड़ा निगल गया। गंभीर स्थिति में उसे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। नाक, कान व गला रोग विभाग के चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद सर्जरी का निर्णय लिया।
एंडोस्कोपी के माध्यम से बच्चे के गले में फंसे तार के टुकड़े को बाहर निकाला गया। सफल सर्जरी से बच्चे की जान बच गई। सर्जरी दल में सम्मिलित नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. कविता सचदेवा ने बताया कि यह एक जटिल ऑपरेशन था, लेकिन कुशल चिकित्सकों ने सावधानीपूर्वक अन्य किसी अंग को हानि पहुंचाए बिना तार को बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। बच्चा अब स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मां ने देखा, तुरंत क्लीनिक लेकर गई
मझगवां के ग्राम बंजार निवासी दो वर्षीय शिशु जाहिर गोंड ने छह जुलाई को घर में खेलते समय कुछ उठाकर खा लिया। इसके बाद बच्चे को उल्टी होने लगी और वह दर्द के कारण रोने लगा। खांसने पर रक्त भी निकला। मां मोनिका को बच्चे को कुछ चीज मुंह में रखते देखा था। उसे आशंका हुई तो तुरंत बच्चे को लेकर नजदीकी क्लीनिक गई, लेकिन वहां जांच में कुछ पता नहीं चला। जब बच्चे को बुखार आ गया तो उसे मेडिकल काॅलेज भेज दिया गया।
एक्स-रे में नजर आया तार
मेडिकल काॅलेज में भर्ती होने पर बच्चे के गले और छाती का एक्स-रे किया गया। रिपोर्ट में बच्चे के गले में एक तार का टुकड़ा फंसा दिखा। तुरंत सर्जरी की तैयारी आरंभ की गई। ऐसे मामलों में जांच एवं उपचार में विलंब से बच्चे की जान जा सकती थी। अच्छी बात यह रही कि स्वजन ने अपने स्तर पर तार को निकालने का कोई प्रयास नहीं किया, जो खतरनाक हो सकता था और बच्चे के गले के अंदर घाव हो सकता था। अब सर्जरी के बाद बच्चा स्वस्थ हो गया है।
आहार-श्वास नली के मुहाने पर फंसा तार
मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों के अनुसार, बच्चे के गले से निकला तार खिलौने में उपयोग किया जाता है। यह तार मुड़ा हुआ और दो ओर से खुला था। बच्चे के गले में आहार एवं श्वास नली के मुहाने पर जाकर फंस गया था। यदि यह श्वास नली में प्रवेश कर जाता तो बच्चे का दम घुट सकता था। तार मुड़ा हुआ होने और दो नुकीले सिरे के कारण गले के अंदर गंभीर चोट लगने का खतरा था। इसलिए सर्जरी के समय विशेष सतर्कता बरती गई। गले से बाहर निकाले गए तार को देखकर यह लग रहा है कि वह किसी खिलौने का भाग था। सामान्यत: खिलौने में चक्का या अन्य पार्ट को जोड़ने में ऐसे तार का उपयोग होता है।