Jabalpur News: महिला ने क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के बहाने की धोखाधड़ी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का लालच देकर एक अज्ञात महिला ने एक बैंक ग्राहक के खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित महिला ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है।

मदनमहल पुलिस ने बताया कि वर्तिका अपार्टमेंट निवासी तरिषि वर्मा हाल ही में बैंक से क्रेडिट कार्ड प्राप्त किया था। सोमवार की सुबह उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें दूसरी ओर से बात करने वाली महिला ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया।

इस प्रक्रिया के दौरान, अज्ञात महिला ने तरिषि वर्मा से ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) बताने को कहा। पहले तो तरिषि ने ओटीपी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन शातिर महिला ने उसे अपने जाल में फंसा लिया और अंततः तरिषि ने ओटीपी बता दिया।

ओटीपी बताते ही तरिषि वर्मा के खाते से पांच बार में कुल 45 हजार रुपये निकाल लिए गए। जब तरिषि ने तुरंत बैंक से संपर्क किया, तो उसे पता चला कि उसके साथ किसी अज्ञात महिला ने धोखाधड़ी की है।

तरिषि वर्मा ने इस मामले की शिकायत मदनमहल पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात महिला को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post