दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी तहसील अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में अध्यक्ष जगदीप प्रकाश टीटू के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के सहयोग से थाना खमरिया परिसर एवं आसपास के स्थानों में वृहत वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में अनुभाग रांझी के सीएसपी माननीय विवेक गौतम, थाना प्रभारी रांझी आर.एस मरकाम एवं थाना प्रभारी खमरिया भूपेंद्र आर्मो ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
थाना स्टाफ ने वृक्षारोपण के बाद पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सहर्ष स्वीकार की। इस अवसर पर जगदीप प्रकाश टीटू ने पुलिस प्रशासन के सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। सीएसपी गौतम ने कहा कि पेड़ आज की सबसे बड़ी आवश्यकता हैं और यदि हम अभी इस दिशा में सजग नहीं हुए तो विनाश निश्चित है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 50 पेड़ लगाने की अपील की और प्रयास करने की सलाह दी कि ये पेड़ फलदार और छायादार हों।
मरकाम और आर्मो ने भी उत्साह के साथ वृक्षारोपण में भाग लिया। इस अवसर पर रांझी तहसील अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण के इस आयोजन में अधिवक्ता एल.बी.एस बघेल, दीपक तिवारी, संतोष जोशी, पुष्पराज तिवारी, मनोज सनपाल, राजेश पंजवानी, वैभव जैन, परमिंदर सिंह लांबा, सर्वेश त्रिपाठी, दीपक शर्मा, विनय भूषण तिवारी, संदल वाजपेई, राजकुमार यादव, रोहित कुमार नेमा, गौतम दास, सुशील यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे और वृक्षारोपण किया।