दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आधारताल क्षेत्र स्थित मून लाइट कैफे में पुलिस ने छापा मारकर आपत्तिजनक स्थिति में मिले लोगों को पकड़ा और कैफे में लगे पर्दे हटवा दिए। छापे के दौरान पुलिस ने कैफे संचालक अमन राठौर, उसके साथी प्रिंस रजक और आरोपी मोहित पटेल को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक युवती द्वारा दर्ज कराई गई गंभीर शिकायत के बाद की गई, जिसमें उसने रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए थे।महिला ने पुलिस को बताया कि मोहित पटेल, जो उसके पति का दोस्त है, उसे धोखे से कैफे में बुलाकर बलात्कार किया और धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह जान से मार देगा। महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने गंभीरता से जांच शुरू की। जांच में यह भी सामने आया कि कैफे के अंदर पर्दों की आड़ में अवैध गतिविधियां चलती थीं, जिनमें नशा और जिस्मफरोशी जैसे कृत्य शामिल थे।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कैफे में लगे सभी पर्दे हटवा दिए और आसपास के तीन अन्य कैफे को भी चेतावनी दी गई। एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में ‘पर्दा हटाओ अभियान’ चलाया जाएगा, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
Jabalpur News: मून लाइट कैफे पर छापा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवतियां, संचालक सहित तीन गिरफ्तार
byEditor In Chief
-
0