दैनिक सांध्य बन्धु सतना। 'ज़्यादा ब्याज' का लालच देकर मध्यप्रदेश के सतना में एक चिटफंड कंपनी ने दर्जनों लोगों की गाढ़ी कमाई हड़प ली। फिनसॉल स्टॉर निधि लिमिटेड नाम से चल रही इस फर्जी निवेश कंपनी का डायरेक्टर हरिशंकर शुक्ला (45 वर्ष) आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को सतना पुलिस ने छतरपुर से गिरफ्तार किया है, जहां वह फरारी के दौरान छिपा बैठा था।
9% ब्याज का सपना, 60 लाख की लूट
पुलिस के अनुसार, हरिशंकर शुक्ला ने निवेशकों को 7 से 9 प्रतिशत तक का ऊंचा ब्याज देने का झांसा देकर करीब 100 लोगों से लाखों रुपये जुटाए। जब वापसी का वक्त आया, तो न तो ब्याज मिला और न ही मूलधन। उल्टा, आरोपी ने सतना के राजेन्द्र नगर स्थित अपने कार्यालय में ताला जड़ दिया और मोबाइल नंबर बंद कर फरार हो गया।
शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस, दो दर्जन से अधिक पीड़ित
इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब टिकुरिया टोला निवासी लवकुश पटेल समेत दर्जनों पीड़ित निवेशकों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में माना कि उसने करीब 100 लोगों से लगभग 60 लाख रुपये की ठगी की है।
सिर्फ हरिशंकर नहीं, पूरा नेटवर्क शक के घेरे में
पुलिस अब हरिशंकर की निशानदेही पर कंपनी के खातों, निवेश संबंधी दस्तावेजों और संभावित सह-आरोपियों की जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि इस चिटफंड ठगी में कई अन्य डायरेक्टर्स भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं।